यूपी की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो सन्देश के जरिए अपील की है। उन्होंने नागरिकों से सरकार की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि घर से आवश्यक काम से ही निकलें और घर से निकलें तो फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से हम जंग अवश्य जीतेंगे।
अपने वीडियो सन्देश में जिलाधिकारी ने कहा, ‘मैं अभिषेक प्रकाश डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, सभी लखनऊवासियों का स्वागत करता हूं, नमन और नमस्कार करता हूं। प्रिय साथियो! आज कोरोना के विरुद्ध हम आप मिलकर के एक जंग लड़ रहे हैं और सभी लोग इसमें जरूर सक्सेसफुल होंगे। हमें मिलजुल करके ही इस कोरोना को हराना है और जो सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का प्रोटोकॉल है, हमेशा मास्क का सार्वजनिक स्थान पर उपयोग करना है इसको जरूर हम उपयोग करें और इसका जरूर पालन भी करें। हम सभी लोगों को इस पूरी अवधि में उत्साहित भी रहना है। अपनी ऊर्जा को हमें राइट डायरेक्शन में लगाते हुए इस मुहीम में जीतना भी है। और मित्रों इस वक्त श्रेष्ठ कवि सोहन लाल दिवेदी जी की कुछ कविताएं की एक कविता की कुछ पंक्तियां मैं आपके समक्ष रखना चाहूंगा जो हम लोगों को प्रेरणा देती है कि किस प्रकार से उत्साह के साथ किसी भी चुनौती से हम लड़ें और विजयश्री जरूर हमारी होगी।
डीएम ने सुनाई ये कविता
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है।
जा जा कर खाली हाथ लौट कर आता है।।
मिलते नहीं सहज ही मोती पानी में।
बढ़ता दोगुना उत्साह इसी हैरानी में।।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।
डीएम की अपील- मास्क जरूर पहनें
आखिर में डीएम ने अपील करते हुए कहा कि दोस्तो! मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करूंगा कि कोरोना के इस लड़ाई में हम सब साथ मिलजुल कर लड़ें और जो हमारे प्रोटोकाल्स हैं, सेनेटाइजेशन के प्रोटोकोल और मॉस्क के प्रोटोकॉल हैं उन्हें जरूर फॉलो करें। मास्क अवश्य लगाएं।