विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा। सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन केवल 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया। 2 फिल्मों को न ही कोई सूचना मिली न ही कोई आमंत्रण मिला। लंबा रास्ता तय करना है। इसी तरह से चलता रहेगा।’
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने विद्युत जामवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते लिखा, ‘क्योंकि तुम एक आउटसाइडर हो। सिंपल।’ वहीं, कंगना रनौत की टीम ट्विटर पर लिखा, ‘कितने शर्म की बात है कि आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार जारी है। उस क्षेत्र में भी, जिसमें सब नए और आउटसाइडर हैं।’
बता दें कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, अजय देवनग की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अभिषेक बच्चन की ‘बिग बुल’, कुनाल खेूम की ‘लूटकेस’, विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में कुनाल खेूम और विद्युत जामवाल को शामिल करने का कोई आमंत्रण नहीं मिला।