आग आगरा में, जलेगा चीन, यह है पूरी तैयारी

आगरा
लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय शूरवीरों की शहादत के बाद जहां देशभर में चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा और बदले की भावना है। वहीं इसका असर अब ताजनगरी में देखने को मिल रहा है। चीन को तोप और हथियारों से सबक सिखाने का मौका न मिलने का मलाल करने वाले शहरवासी अब चीन को आर्थिक रूप से कमजोर करने का संकल्प ले चुके हैं।

चीन की तानाशाही को लेकर अब पूरा शहर एक हो रहा है। चीन के उत्पादों की ताजनगरी की सड़कों पर होली जलाई जा रही है। जगह-जगह लोग चीन की झालरों, टीवी और मोबाइल का विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर कहीं सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने चीन के सामान को जलाया तो कहीं मेयर नवीन जैन ने चीनी सामान फूंककर ड्रैगन को कमजोर करने का काम किया।

चाइना मेड सामान का बहिष्कार होगी सच्ची श्रद्धांजलि
चीन की सेना के हाथों शहीद हुए देश के जाबांज सैनिकों के लिए शहरवासी अब चाइना मेड सामान का बहिष्कार कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सांसद ने जनता से अपील की है कि वह चीन के उत्पादों का प्रयोग न करें और उनका बहिष्कार करें। किसी देश को कमजोर करने के लिए उसकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करना बेहतर होता है। मेयर ने कहा कि इस दीवाली चाइना मेड किसी भी सामान का प्रयोग घर में नहीं करना है। स्वदेशी अपनाओ देश को सशक्त बनाओ।

आग आगरा में, जलेगा चाइना
शहर के प्रबुद्ध वर्ग ने चीन द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक जगह एकत्रित कर उसमें आग गला दी। इसमें मोबाइल चार्जर, एलईडी, मोबाइल, लीड समेत अन्य सामान शामिल है। शहरवासियों ने कहा कि चीन के सामान में आग यहां लगाएंगे तो वहां चाइना जलने लगेगा यानि वहां आर्थिक स्थिति कमजोर होगी और लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए हम सभी को मिलकर चाइना के सामान का बहिष्कार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *