दुर्ग. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) ने 23 जून 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। 10 वीं और 12 वीं कक्षा में पूरे राज्य में मुंगेली जिले का दबदबा रहा। मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक एवं 12वीं में भी मुंगेली के ही टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है। 10वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छात्रों ने एक बार बाजी मारी है। दुर्ग संभाग के छह छात्रों को 10वीं बोर्ड की टॉप -टेन में अपना स्थान बनाया है। इसी बेमेतरा जिले की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरे और बालोद जिले की भारती यादव 98.67 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। दुर्ग जिले के भिलाई नगर की महक यादव 97.83 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में आठवें स्थान पर है। (CG BOARD RESULT)
दसवीं में दुर्ग संभाग के इन छात्रों ने किया प्रदेश में टॉप
बेेमेतरा जिला-प्रशंसा राजपूत-99.33 फीसदी, दूसरा स्थान
बालोद जिला-भारती यादव- 98.67 फीसदी, तीसरा स्थान
बालोद जिला-रितेश कुमार सिन्हा- 98.17 फीसदी, 6 वां स्थान
दुर्ग जिला-महक यादव- 97.83 फीसदी, 8 वां स्थान
बेमेतरा जिला- पूनम साहू- 97.67 फीसदी, 9 वां स्थान
दुर्ग जिला- आदर्श गिरी-97.67 फीसदी,9 वां स्थान
बेवसाइट पर घोषित किया परिणाम
मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास परिणाम वेबसाइट पर घोषित हुए। दुर्ग जिले में इस साल 20136 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी है, वहीं 15401 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल रहे। कोरोना वायरस की वजह से माशिमं ने बची हुई परीक्षाओं को नहीं लेने का निर्णय लेते हुए रद्द कर दिया। 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद अब एक जुलाई से उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का दौर भी शुरू हो जाएगा।
ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के पहले ही छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। 10 वी से ग्यारवीं जाने वाले छात्र और ग्यारहवीं से 12 वीं में जाने वाले कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दिए हैं। कई कोचिंग संस्थाओं में एक और दो यूनिट पढ़ाई भी पूरी हो चुकी है।