चीन ने दी धमकी, हमको कम नहीं आंके भारत

पेइचिंग
लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्‍या के बाद चीन अब भारत को सीधे-सीधे धमकाने पर आ गया है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ा। उन्‍होंने कहा कि भारत वर्तमान स्थिति को गलत न समझे या अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को सुरक्षित रखने की दृढ़ इच्‍छाशक्ति को कम न आंके।

हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘भारत के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ा और वास्‍तविक नियंत्रण रेखा को पार किया। जानबूझकर चीनी सैनिकों और अधिकारियों को उकसाया और उन पर हमला किया। इससे भीषण शारीरिक मुठभेड़ हुई और इसकी वजह से सैनिक मारे गए। भारत वर्तमान स्थिति को गलत न समझे या अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता को सुरक्षित रखने की दृढ़ इच्‍छाशक्ति को कम न आंके।’

‘दोनों ही देश कूटनीतिक और सैन्‍य चैनलों से संपर्क में’
इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ ल‍िजिन ने बुधवार को कहा था कि हिंसा की यह घटना चीन के एलओसी वाले क्षेत्र में हुई है, इसलिए हमारी जिम्‍मेदारी नहीं है। उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों ही देश कूटनीतिक और सैन्‍य चैनलों से संपर्क में हैं। लिजिन ने कहा, ‘यह बहुत स्‍पष्‍ट है कि चूंकि (हिंसा की घटना) चीनी वास्‍तविक नियंत्रण रेखा वाले इलाके में हुई है, इसलिए इसकी जिम्‍मेदारी चीन की नहीं बनती है। चीन और भारत दोनों ही कूटनीतिक और राजनयिक स्‍तर पर प्रासंगिक विषयों को सुलझाने के लिए निकट संपर्क में हैं।’ इससे पहले भी मंगलवार को भी चीनी व‍िदेश मंत्रालय ने भारत को ही इस हिंसक घटना के लिए जिम्‍मेदार ठहराया था।

चीन ने दावा किया कि गलवान वैली इलाका ‘हमेशा से ही’ उसका रहा है लेकिन वह ‘और ज्‍यादा हिंसा’ नहीं चाहता है। चीनी प्रवक्‍ता ने चीन के 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर पर टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा, ‘सीमा पर सैनिक इन मामलों को देख रहे हैं। मुझे अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना है। सीमा पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण योग्‍य है।’

‘दोनों ही पक्षों के बीच गंभीर शारीरिक संघर्ष हुआ’
ल‍िजिन ने मंगलवार को कहा था, ‘भारतीय सैनिकों की कार्रवाई की वजह से दोनों ही पक्षों के बीच गंभीर शारीरिक संघर्ष हुआ। चीन ने भारतीय पक्ष से इस पर आपत्ति जताई है। हमने भारत से अनुरोध किया है कि वह अपने सैनिकों पर सीमा को पार करने पर कड़ाई से नियंत्रण रखे या एकतरफा कार्रवाई करने से बचे जो सीमा की स्थिति को और ज्‍यादा जटिल बना सकता है।’

‘भारत अपनी बात पर कायम नहीं रहा’
इस बीच चीनी सेना पीएलए ने एक बयान जारी करके 6 जून को हुई आम सहमति का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारत अपनी बात पर कायम नहीं रहा। पीएलए ने गलवान वैली को अपना बताते हुए कहा, ‘गलवान वैली पर हमेशा से ही चीन का कब्‍जा रहा है।’ पीएलए ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने ‘जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए’ जिस कारण ‘गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *