चीन का लक्ष्य भारत की ‘चुनौती’ को रोकना: रिपोर्ट

वॉशिंगटन
लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के बीच एक प्रभावशाली अमेरिकी थिंक-टैंक ने कहा है कि चीन का ‘तत्काल लक्ष्य’ दक्षिण एशिया में भारत की हर प्रकार की ‘चुनौती’ को सीमित करना है। साथ ही अमेरिका के साथ भारत के तेजी से मजबूत होते संबंधों को बाधित करना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन पाकिस्‍तान और श्रीलंका के साथ संबंध मजबूत करके क्षेत्र में प्रभुत्‍व स्‍थापित करना चाहता है।

‘हडसन इंस्टीट्यूट’ की ‘कोरोना वायरस काल में अमेरिका और चीन के बीच प्रतिद्वंद्विता का वैश्विक सर्वेक्षण’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि चीन की पाकिस्तान के साथ मजबूत साझीदारी और श्रीलंका के साथ मजबूत संबंध क्षेत्र में प्रभुत्व की चीन की योजनाओं के लिए अहम है। इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि खाड़ी एवं पश्चिमी हिंद महासागर में अमेरिका की श्रेष्ठता को चुनौती देने के चीन के वृहद रणनीतिक लक्ष्य के लिए दक्षिण एशिया बहुत अहम है।

दक्षिण एशिया में चीन के लिए भारत असल चुनौती
रिपोर्ट में इस बात का अध्ययन किया गया है कि चीन दुनिया में ‘राजनीतिक, रणनीतिक एवं आर्थिक लाभ के लिए वैश्विक महामारी का इस्तेमाल’ करने की किस प्रकार कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में चीन का ‘तत्काल लक्ष्य विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की हर प्रकार की चुनौती को सीमित करना और अमेरिका के साथ उसकी तेजी से मजबूत होती साझीदारी को बाधित करना है।’ रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में चीन के लिए भारत असल चुनौती है।

थिंक टैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत परंपरागत रूप से चीन को अपने से उच्च समझने के बजाए समान समझता है और वह पेइचिंग के लक्ष्यों को लेकर सचेत है और अपने क्षेत्र में चीन के घुसने की कोशिशों को संदेह से देखता है। चीन के साथ क्षेत्र को लेकर विवाद के कारण संबंधों में तनाव पैदा हुआ है। इससे सहयोगात्मक माहौल के बजाए प्रतिद्वंद्वी माहौल पैदा होता है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि इसके लिए भारत को अमेरिका और जापान जैसे सहयोगियों की मदद की आवश्यकता है।

भारत की आर्थिक, सैन्य क्षमताएं विकसित करना अहम
इसमें कहा गया है कि यदि अमेरिका चाहता है कि भारत क्षेत्रीय सुरक्षा प्रदाता के तौर पर भूमिका निभाए और यदि वह चीन पर निर्भरता कम करना चाहता है, तो भारत की आर्थिक एवं सैन्य क्षमताएं विकसित करना अहम होगा। इस रिपोर्ट का दक्षिण एशिया संबंधी हिस्सा तैयार करने वाले विशेषज्ञों में भारतीय मूल की विद्वान डॉ. अपर्णा पांडे और अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी भी शामिल हैं।

लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाये जाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत ने बुधवार को चीन को दिए गए कठोर संदेश में कहा कि गलवान घाटी में हुई अप्रत्याशित घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *