एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को रूमी जाफरी बनाने जा रहे थे और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी थी। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अब नवंबर में शुरू होने वाली थी। हालांकि, रूमी का कहना है कि सुशांत फिल्म लाइन छोड़ने के बारे में सोच रहे थे।
फिल्म बनाने की दी सलाह
रूमी ने बताया, ‘सुशांत को लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो रही थी। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद सुशांत ने मुझे एक छोटे स्केल की फिल्म बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें लॉकडाउन की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 20-25 मेंबर्स के साथ एक नई फिल्म शुरू करनी चाहिए। मैं सुशांत की सलाह के बाद नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था।’
देशभर में पेड़ लगाना चाहते थे सुशांत
रूमी के मुताबिक, ‘सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से लड़ रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं और ऐक्टिंग छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई। वह अक्सर कहते थे कि वह खेती करना चाहते हैं। वह कहते थे कि वह देशभर में एक लाख पेड़ लगाना चाहते हैं और और वैज्ञानिकों की तरह नए आविष्कार करना चाहते हैं।’
इन फिल्मों में किया काम
बता दें, 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स में पॉप्युलैरिटी हासिल करने के बाद बॉलिवुड डेब्यू किया। उन्होंने ‘काय पो चे’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम किया।