पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने राज्य संघों को लिखे पत्र में आईपीएल की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है जिससे इसके आयोजन की संभावना काफी बढ़ गई है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी इस बात पर जोर दे रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना नहीं दिखती।
देखें,
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘मैंने वह बयान पढ़ा कि बीसीसीआई आईपीएल आयोजित कराने की पूरी कोशिश कर रहा है। हर कोई ऐसा होते हुए देखना चाहता है।’
पठान ने कहा, ‘इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बयान कि आईपीएल का आयोजन किसी समय होगा, यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। मैं भी इसके लिए उत्साहित हूं। इसने सभी क्रिकेटरों को भरोसा दिया है।’ आईसीसी अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला करेगा।
35 वर्षीय पठान का मानना है कि कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साजो-सामान के हिसाब से मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। भले ही यह छोटा सा ही नियम क्यों न हो, वे इसके हिसाब से ही चलते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हर हालात का ध्यान रखा जाता है। आइसोलेशन के साथ मैच कराना, बहुत मुश्किल दिखता है।’ मीडिया में आई खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें चरण के लिए 26 सितंबर से आठ नवंबर तक की तारीख पर विचार किया है।